Total Visitors : 6 0 6 2 4 6 4

संदिग्ध हालात में बाइक रिपेयरिंग दुकान में लगी आग ...

वजह साफ नहीं

झींझक (कानपुर देहात)। मंगलपुर कस्बा में मंगलवार की रात बाइक रिपेयरिंग की दुकान में आग लग गई। इससे छह बाइकें जलकर बर्बाद हो गया। साथ ही दुकान में रखा 50 हजार रुपये कीमत का सामान भी जल गया। दुकान मालिक ने आसपास के लोगों की मदद से पानी व बालू डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।
मंगलपुर कस्बा निवासी फैजान की क्षेत्र के मुख्य मार्ग के पास बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। शाम करीब छह बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। रात आठ बजे दुकान में आग लगगई। दुकान से लपटें निकलती देख लोगों ने फैजान को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फैजान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बालू व पानी डालकर दुकान में लगी आग पर काबू पाया।
फैजान ने बताया कि दुकान में आग लगने से मरम्मत के लिए खड़ी ग्राहकों की छह से ज्यादा बाइकें और 50 हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। मंगलपुर थाना प्रभारी शिव कुमार राठौर ने बताया कि उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना नहीं है। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

Related News