Total Visitors : 5 7 6 4 7 3 2

हैल्मेट धारी बाईक सवार दो लुटेरों ने दुकानदार का छीना बैग... ...

खबरे कानपुर से:

गरुण वाहिनी का गठन:

आई जी,एसएसपी,एसपी ईस्ट,एसपी साउथ एवं अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा कानपुर नगर में गरुण वाहिनी टीम का गठन कर प्रत्येक थाने में 5-5 गरुण मोबाइल मोटर साइकिल तैनाती द्वारा 24 घंटे अपराधियों की धर पकड़ व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

थाना अनवरगंज को मिली बड़ी सफलता:

थाना अनवरगंज प्रभारी निरीक्षक श्री रमाकांत पचौरी के नेतृत्व में गठित टीम उ०नि० उस्मान अली मय हमराह हे०का० 585 तिरमल सिंह,हे०का० 1218 मो० शारिक,रि०का० 5122 हरिओम एवं रि०का० 3426 सत्यवीर द्वारा रात्रि गस्त एवं व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से कुल 03 तमंचे (दो 315 बोर के व एक 12 बोर का) एवं 4 जिंदा कारतूस (दो 315 बोर के व दो 12 बोर के)  बरामद हुआ।जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 184/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त का नाम: 

डी 80 गैंग सदस्य साहिबे आलम पुत्र मुन्ना मजनू निवासी मकान संख्या 102/289 हाता छोटे मियां कर्नलगंज कानपुर नगर उम्र 34 वर्ष,अभियुक्त पर कई थानों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक श्री रमाकांत पचौरी,
उ०नि० उस्मान अली,
हे०का० 585 तिरमल सिंह,
हे०का० 1218 मो० शारिक,
रि०का० 5122 हरिओम,
रि०का० 3426 सत्यवीर,

हौसला बुलंद अपराधी:

थाना नौबस्ता अंतर्गत श्री बालाजी ज्वैलर्स से एक लाल रंग मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात युवकों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।घटना को तब अंजाम दिया गया जब दुकान मालिक रवि सोनी ने शटर का ताला खोलने के लिए बैग को ज़मीन पर रखा तभी अचानक से लाल गाड़ी से एक युवक बाहर निकल कर बैग को ले चलता बना। मौके पर पुलिस ने आकर जांच करके चोरो को पकड़ने का आश्वाशन दिया,मामला संदिग्ध,पुलिस तफ़्तीश जारी।

Related News

Comments

Leave a Reply