डोर टू डोर डिलेवरी व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश ...
और व्यवस्थित हो होम डिलीवरी- ज़िलाधिकारी
कानपुर- जिलाधिकारी डॉ ब्रम्हदेव राम तिवारी के निर्दशों के अनुसार जनपद में लॉक डॉउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्री, सब्जी एवं दूध की उपलब्धता रखने का कराए जाने हेतु व्यवस्था की गई है l जिसमें होम टू होम दूध देने, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु लोगों की व्यवस्था, को और अधिक सुधार कर बेहतर किया गया है l जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में फल एवं सब्जी बिक्री एवं होम डिलीवरी आवश्यक वस्तुओं को करने के लिए निम्नलिखित कार्यवाही की गई है l
फल एवं सब्जी की डिलीवरी की व्यवस्था
1 -A- मोबाइल/बैन/ई-रिक्शा/ट्रैक्टर (मोटर चालित) -637
B- ठेला/हत्था गाड़ी 1778 कुल- 2417
2- A- कुल दूध उपार्जन 103494 लीटर।
B- कुल तरल दुग्ध विक्रय 238687 लीटर।
C-डोर टू डोर दुग्ध वितरण करने वालों की संख्या-3679
व्यापार कर विभाग
3- A- डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या-2887
B- प्रोविजन स्टोर्स के माध्यम से होम डिलीवरी करने वालों की संख्या-3804
खाद्यान्न वितरण-15 अप्रैल के बाद द्वितीय चरण के अंतर्गत अभी तक निम्नलिखित राशन कार्ड में खाद्यान्न का वितरण किया गया
A- कुल राशन कार्डों की संख्या- 723118
B- राशन कार्डो की संख्या अंत्योदय श्रेणी सहित जिन पर खाद्यान्न वितरण किया गया-672480
इसी के साथ प्रति यूनिट 5 किलोग्राम में शुरू चावल का वितरण भी किया जा रहा है l पका हुआ भोजन का वितरण-जनपद में धार्मिक स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जिला प्रशासन के द्वारा कम्युनिटी किचन के माध्यम से कुल-91717 लोगों को भोजन का वितरण किया गया है l
Leave a Reply