यूपी: सरकारी जुमलों को मुंह चिढ़ाते अपराधियो के बुलंद हौसलें ...
तेजाब डाल जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे, दुष्कर्म पीड़िता किशोरी व मां को सरेराह पीटा,
कानपुर के अहिरवां में सोमवार सुबह दुष्कर्म पीड़िता किशोरी को आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी मां पर लात-घूंसे चलाए। पब्लिक के एकजुट होने पर आरोपी किशोरी की जिंदगी बर्बाद करने और तेजाब डालने की धमकी देकर भाग निकला।
चकेरी पुलिस के थाने से भगाने पर पीड़िता ने एडीजी से शिकायत की। इस पर एडीजी ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पिछले साल अक्तूबर में सनिगवां निवासी किशोरी के साथ इलाकाई निवासी विक्की ने दुष्कर्म किया था।
मामले में पुलिस ने विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पीड़िता के मुताबिक कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आने के बाद वह रोज धमकाया करता था। सोमवार सुबह वह किसी काम से निकली थी।
घर के पास विक्की ने रिश्तेदार व तीन-चार साथियों के साथ रोककर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर सभी ने पीड़िता और बीच बचाव करने पहुंची उसकी मां को पीटा। एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जांच लापरवाही मिलने पर पुलिस पर भी कार्रवाई की जाएगी।