Total Visitors : 6 0 6 2 5 5 6

यूपी में बारिश ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड ...

  मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

यूपी के कानपुर समेत आसपास के कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है। कानपुर में शुक्रवार की बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार, 27 सितंबर को तड़के से लेकर देर शाम तक 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस सीजन में एक दिन में इतनी बारिश भी पहली बार हुई है। 27 सितंबर 2018 को मात्र 5.8 मिमी बारिश हुई थी। इससे पहले 2008 तक बारिश नहीं हुई।करीब ढाई बजे रात से लेकर शाम के छह बजे तक कई बार मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिनों तक इसी तरह बारिश होने की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक नौशाद खान ने बताया कि मानसून के अचानक सक्रिय होने की वजह से बारिश का सिलसिला तेज हुआ है।गुजरात के तटीय इलाकों में और अरब सागर से एक साथ उठने वाली हवाओं की वजह से मानसूनी सक्रियता में इजाफा हुआ है। इसकी वजह से मध्य यूपी के साथ पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश हो रही है। बिहार के पटना तक मानसून सक्रिय है।

7 सितंबर को 11 वर्षों में हुई बारिश

2008 से 2017 तक           00 मिमी
   2018 को                        5.2 मिमी
  2019 को                        90 मिमी

सितंबर में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश

11 सितंबर 2009 को         160 मिमी
 3 सितंबर 2010 को           82 मिमी
       15 सितंबर 2012 को       54.4 मिमी
  6 सितंबर 2018 को        103 मिमी

Related News