वाहनों पर कार्रवाई, हाइवे के अवैध कटों को किया जाए बंद: डीएम ...
हादसों की संभावना
कानपुर देहात। डीएम राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हाईवे के अवैध कटों को बंद किए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अफसरों को दिए। साथ ही अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे भारी वाहन न खड़े होने देने की बात भी अफसरों से कही। बैठक में डीएम ने पुलिस विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे से भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाए। सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों से हादसों की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में इन वाहनों पर कार्रवाई की जाए। बैठक में अधिकारियों से स्कूली वाहनों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को प्रार्थना सभा में यातायात नियमों की जानकारी देने को कहा। उन्होंने बैठक में मौजूद एसडीएम से कहा कि उनके क्षेत्र में जिन सड़कों पर गड्ढों हैं, उन सड़कों की सूची बना लें। सूची को संबंधित विभाग को भेजकर सड़क की मरम्मत हर हाल में करा लें। इस मौके पर एसपी अनुराग वत्स, एडीएम पंकज वर्मा, एएसपी अनूप कुमार, एसडीएम सदर आनंद कुमार सिंह, एसडीएम अंजू वर्मा, रामशिरोमणि, एआरटीओ प्रवर्तन उमाशंकर व पीटीओ आनंद राय समेत कई विभागों के अफसर मौजूद रहे।
Leave a Reply