रेलवे प्लेटफार्म पर रह रहे बच्चों को बाटेंगे शिक्षण सामग्री ...
उत्तर प्रदेश के राज्यबाल आयोग के सदस्य डॉक्टर साक्षी बैजल रेलवे प्लेटफार्म पर रह रहे बच्चों को बाटेंगे शिक्षण सामग्री
दिनांक 9 अगस्त 2019 को कानपुर सेंट्रल पर चल रहे जीआरपी आरपीएफ एवं रेलवे के सहयोग से प्लेटफॉर्म की पाठशाला के अंतर्गत पढ़ रहे बच्चों को को शिक्षण सामग्री एवं खेल सामग्री दिया जाना सुनिश्चित हुआ है, इसके लिए राज्य बाल आयोग के सदस्य डॉक्टर साक्षी बैजल द्वारा वितरण करने के लिए सहमति प्रदान की गई है,लगभग पिछले 3 माह से रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा एवं रेलवे प्रशासन जीआरपी के के सहयोग से प्लेटफॉर्म की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 22 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और समय समय पर बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं अन्य खेल कूद सामग्री वितरण किया जाता रहा है, प्लेटफॉर्म की पाठशाला में पढ़ रहे सभी बच्चों की मानसिक एवं सामाजिक विकास विकास के लिए यह आयोजन डीआरएम इलाहाबाद के आदेशों के क्रम में चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 22 बच्चे लाभान्वित किए जा रहे हैं।
उक्त अवसर पर आप सभी आमंत्रित हैं यह जानकारी धर्मेंद्र कुमार ओझा समन्वयक रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर सेंट्रल ने दी।
Leave a Reply