Total Visitors : 6 0 6 2 5 2 7

17 नवंबर से लापता है किशोरी ...

मित्र पुलिस: 

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र से लापता किशोरी का एक सप्ताह बाद भी पता नहीं लग सका है। चौकी इंचार्ज ने उसकी तलाश करने व आरोपियों को पकड़ने के लिए पीड़ित परिवार से बीस हजार रुपये मांगे हैं। शनिवार को पीड़ित परिवार की शिकायत पर एसएसपी ने थानेदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं दरोगा की भूमिका की भी जांच होगी। दलनपुर नौबस्ता निवासी प्राइवेटकर्मी की बेटी (15) 17 नवंबर से लापता है। उसके पिता ने कल्लू सिंह, अन्नू, शिव व अमित पर अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि किशोरी की तलाश कर आरोपियों पर कार्रवाई के लिए चौकी इंचार्ज से कहा तो उसने दबिश देने व होटल में ठहरने के नाम पर बीस हजार रुपये की मांग की।

इंकार करने पर दरोगा ने कहा कि जब क्षमता नहीं थी तो मुकदमा क्यों दर्ज कराया। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई कर किशोरी को ढूंढने के लिए टीम को लगाया है। दरोगा पर लगे आरोप सही पाए गए तो उस पर भी कार्रवाई होगी। 

Related News