Total Visitors : 6 0 2 2 3 5 7

नही थम रहा अपराधों का दौर योगी जी के उत्तम प्रदेश में ...

 दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में तनाव, खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों की निर्मम हत्या

यूपी के कानपुर देहात में खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना चौबेपर के खोजकीपुर गांव की है। यहां दोहरे हत्याकांड की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया। 

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह दो किसानों के शव खेत में पड़े मिले। शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतकों के घर मेंं कोहराम मच गया। दोनों मृतक विनीत (35) व राजू (30) किसान थे और अपने खेतों की रखवाली करने के लिए खेत पर ही सोने गए थे।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस घटना की जांच में जुट गई। निर्मम हत्या की इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। मामला बढ़ता देख पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है।

दोहरे हत्याकांड में पुलिस के विरोध में हुई जमकर नारेबाजी। परिजन थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हैं।

 

Related News