जीना दुश्वार, व्हाट्सएप मैसेज भेज जान से मरवाने की धमकी..... ...
व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर जान से मरवाने की धमकी देती है पत्नी
कानपुर के बर्रा में पति ने अलग रह रही पत्नी पर मैसेज और फोन करके धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। विश्वबैंक बर्रा निवासी युवक ने बताया कि शादी के बाद ही पत्नी ने छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया।कई बार थाने पर भी झूठे आरोप लगाकर शिकायत की, लेकिन हकीकत जानने के बाद पुलिस ने भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच गृहस्थी का सारा सामान लेकर वह अलग रहने लगी, जिसके कुछ दिन बाद ही उसने फोन करके धमकाने का शुरू कर दिया।व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर जान से मरवा देने की धमकी देकर उसका जीना दुश्वार कर रखा है। थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।