विधानसभा उपचुनाव पर केंद्रित है सीएम का कानपुर दौरा ...
विकास कार्यों की सबसे बड़ी योजनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 16 सितंबर को कानपुर यात्रा पूरी तरह गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव पर केंद्रित है। कहने को तो यह सरकारी कार्यक्रम है, लेकिन इसके पीछे रणनीति गोविंदनगर सीट को फिर से जीतने की है। मुख्यमंत्री शास्त्रीनगर सेंट्रल पार्क से करीब 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे लेकिन इनमें 17 योजनाएं अकेले गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र की हैं। बाकी क्षेत्रों की योजनाओं की अपेक्षा बजट भी इनका सबसे ज्यादा है।
गोविंदनगर में विकास कार्यों की ये सबसे बड़ी योजनाएं मानी जा रही हैं। इनमें 45919 लाख की दो प्रधानमंत्री आवास योजनाएं हैं, जिनका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा तीन करोड़ से अधिक की सड़कें, नालियां और इंटरलॉकिंग का कार्य शामिल है।इससे साफ है कि संगठन और सरकार के स्तर पर भाजपा गोविंदनगर की सीट को दोबारा जीतने का संकल्प ले चुकी है। मुख्यमंत्री का सोमवार को कार्यक्रम भी गोविंदनगर क्षेत्र के सेंट्रल पार्क में रखा गया है।
Leave a Reply