Total Visitors : 6 0 4 2 2 1 0

कानपुर में भी गंगा रिवरफ्रंट बनाने की तैयारी ...

सफाई व्यवस्था के लिए होगी अलग टीम

गुजरात की साबरमती नदी के किनारे बनाए गए रिवरफ्रंट जैसा ही कानपुर की गंगा के किनारे भी रिवर फ्रंट बनाने की योजना को अमल में लाने पर विचार शुरू हो गया है। पूरी संभावना है कि 14 दिसंबर को महानगर में होने वाली राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में इसका खाका तैयार किया जाएगा ।बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रिवर फ्रंट बनाने की योजना को लेकर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा से जुड़ी संस्था गंगा विचार मंच ने कुछ समय पहले दिल्ली में एक प्रस्ताव तैयार किया था। इस प्रस्ताव के अनुसार बैराज से लेकर जाजमऊ तक गंगा के किनारे-किनारे एक ट्रैक बनाया जाएगा।

साथ ही पार्क और पिकनिक स्पॉट भी रहेगा। ग्रीन बेल्ट पूरे फ्रंट के समय मुख्य हिस्से में रहेगी। यह फ्रंट करीब 100 मीटर चौड़ा होगा। आधुनिक लाइटिंग सिस्टम से भी इस क्षेत्र को लैस करने की योजना है। जल्द ही इस दिशा में प्रदेश सरकार को भी एक प्रस्ताव दिया जाएगा। रिवरफ्रंट के पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की अलग टीम गठित की जाएगी। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी सेना के पूर्व सैनिकों की मदद लेने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह इस पूरे क्षेत्र में कैफे भी खोले जाएंगे। ट्रैक के किनारे-किनारे स्वच्छता, प्रदूषण रहित गंगा, गंगा का इतिहास व लिखे बोर्ड भी लगाए जाएंगे।  

Related News

Leave a Reply