स्कूल के अंदर निकला अजगर ...
बच्चों में दहशत
कानपुर देहात में चौबेपुर विकासखंड के पारा प्रतापपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के अंदर अजगर निकलने से दहशत फैल गई। बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शिक्षकों ने वन विभाग के अफसरों को सूचना दी।
चौबेपुर के पारा प्रतापपुर के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार सुबह बच्चे पहुंचे थे। कक्षा खुलते ही बच्चे अंदर जाकर बैठ गए, इस बीच एक छात्र ने पास ही मोटे अजगर को बेंच के नीचे लिपटे देखा तो वह चींखने लगा। अजगर देख सभी बच्चों में दहशत फैल गई।