Total Visitors : 5 7 9 7 2 2 4

बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल से UPTET 2018 फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग ...

बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल से UPTET 2018 फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग।

उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मुस्लिम वेलफेयर एण्ड एजूकेशनल संस्था के सचिव इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता मे हलीम कालेज के पास एक मीटिंग हुई जिसमें UPTET 2018 आनलाइन आवेदन की वेबसाइट काम नही कर रही है फार्म भरने वाले लाखों लोग परेशान है उनकी परेशानियों का ख्याल रखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी से टीईटी आवेदन की तिथि 20 अक्टूबर करने व आनलाइन फार्म भरने मे आ रही परेशानियों को दुरुस्त कराने की मांग की गयी।

वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने UPTET 2018 के आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 06, अक्टूबर, 2018 सांय 6 बजे तक करने का समय दिया लेकिन जबसे आनलाइन की प्रक्रिया आरम्भ हुई है उसमे बड़ी मुश्किल से फार्म भर रहा है, 5-6 दिन से तो वेबसाइट चली ही नही सेवा अनुपलब्ध दिखा रहा है लोग रात-रात भर जागकर आनलाइन फार्म भर रहे है अगर किसी का फार्म भर जाता है तो मोबाइल पर OTP नही आता।

वेब साइड पर यूपी टीईटी 2018 आनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन पत्र मे आ रही कठिनाइयों के निराकरण कराने की कार्रवाई गतिमान है, कृपया धैर्य रखें यह वेबसाइट मे लिखकर आ रहा है वक्ताओं ने कहा कि धैर्य बनाकर रखें जब आनलाइन की प्रक्रिया शुरु हो 6 अक्टूबर को तो अंतिम तिथि है जब तिथि ही नही होगी तो फार्म कैसे भरेगे सब परेशान है लेकिन न तो सरकार को और न ही परीक्षा के ज़िम्मेदार परीक्षा नियामक प्राधिकारी को इसकी कोई चिंता नही।

सभी वक्ताओं ने एक स्वर मे यूपीटीईटी परीक्षा 2018 के आनलाइन फार्म भरने मे आ रही परेशानी 2018 के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर करने व आनलाइन फार्म भरने मे आ रही परेशानियों को दुरुस्त कराने की मांग उ०प्र० की बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी से की।

मीटिंग मे इखलाक अहमद डेविड, रिज़वान हामिद, मोहम्मद रफीक, प्रदीप मिश्रा, अब्दुल जब्बार, विशाल शर्मा, एजाज़ रशीद, आदित्य चौबे, शफाअत हुसैन, विनय सोनकर, अंकित आनंद, अकील अहमद, मुकेश पाण्डेय, गुलाम साबिर, अरुण गुप्ता, इमरान इदरीसी, मुकेश बाल्मीकि, संजय सोनकर आदि थे।

Related News

Leave a Reply