भाई भाभी ने नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगे साढ़े तीन लाख ...
पैसे देने से इंकार
कानपुर में न्यू आजाद नगर, चकेरी सतबरी रोड के विश्वेश्वर पांडेय की पत्नी सुनीता पांडेय ने अपने भाई और भाभी के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर साढ़े तीन लाख की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुनीता पांडेय ने तहरीर में बताया कि उनका भाई छपरा, बिहार निवासी पवन पांडेय जब भी घर आता, शिक्षा विभाग में अपनी पकड़ बताता था। जनवरी 2017 में उसने विभाग में कई नौकरियां आने की बात कही। झांसे में लिया कि नौकरी मिल जाएगी लेकिन इसके लिए पैसे खर्च करने पडे़ंगे।
पवन की पत्नी सुनीता ने भी नौकरी का भरोसा दिलाया। इस पर सुनीता पांडेय ने पैतृक गांव बिहार की अपनी जमीन बेचकर साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए। इसके बाद से पवन टरकाने लगा। अगस्त 2019 में रक्षाबंधन पर जब पवन पत्नी के साथ घर आया तो सुनीता ने नौकरी न मिलने पर रकम वापस मांगी।आरोप है कि भाई-भाभी ने पैसे देने से इंकार कर दिए और धमकी दी। मामले की शिकायत पर चकेरी पुलिस ने भी टरका दिया। आईजी के पास जाने पर रिपोर्ट दर्ज हुई। चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय का कहना की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply