Total Visitors : 6 0 6 4 0 8 9

प्रेमपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील ...

शांतिपूर्ण वातावरण में आगामी सभी त्योहार मनाने की अपील

एसएसपी अनंत देव तिवारी द्वारा कानपुर नगर कोतवली परिसर एवं थाना अनवरगंज पर आगामी त्योहारों बख़रीद, रक्षा बंधन, श्रावण मास एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पीस कमेटियों के सदस्यों, एस-10 सदस्यों, डिजिटल वालेन्टिर्स, समाजसेवी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मीटिंग कर सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण प्रेम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन करने हेतु अपील कर विचार विमर्श किया,एसएसपी अनंत देव द्वारा सभी सम्मानित नागरिकों को पूर्ण आश्वासन दिया गया कि आप मान्यताओं एवं नियमानुसार अपने अपने त्योहारों को पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाए नगर प्रशासन हमेशा आप की सुरक्षा एवं संयोग के प्रति वचनबद्ध है,किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति एवं स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दे।
मीटिंग में मुख्य रूप से अफ़ज़ाल अहमद,लालू भाई,बबलू मंसूरी,बॉबी खान,पत्रकार मोहम्मद जुनैद(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़,पत्रकार मुख्तार आलम, शफ़ीक़ खान,ज़फरुल अनवार(पोल खोल न्यूज़),मोहम्मद जिलानी,पत्रकार नाज़िम खान(गुलिस्तां न्यूज़),पत्रकार फुरकान खान(भारत ए टू ज़ेड न्यूज़),अंकित तिवारी,गुड्डू जैसवाल,दिनेश सिंह,बाबू कुरैशी, इरफ़ान कुरैशी,पप्पू अली,हाजी इनायत, मंसूर रायनी,अखिलेश त्रिवेदी,बबलू गुप्ता,मास्टर मोहर्रम बेग,वसीम खान,नदीम शेख़, वरुण मिश्रा,दीपक राठौर आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।

Related News