Total Visitors : 5 8 0 7 6 0 8

बिधनू पुलिस द्वारा अवैध असलाह फैक्ट्री का भाडाफोड़ ...

थाना बिधनू अंतर्गत सागरपुरी क्षेत्र में मुखबिर की सटीक सूचना पर बिधनू पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध देसी तमंचा फैक्ट्री

कानपुर: गोविंदनगर उपचुनाव एवं सुरक्षित वातावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त दिशानिर्देशों के अनुपालन के संबंध में किसी भी स्तर के अपराधी एवं अपराध (वांछित/तस्कर/अवैध शराब एवं असलाह) पर अंकुश लगाने हेतु बिधनू पुलिस द्वारा निरंतर चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस द्वारा सागरपुरी नवीन स्कूल के पास पड़े खंडर मकान में अपराधियों द्वारा संचालित अवैध असलाह फैक्ट्री पर दबिश मार भारी मात्रा में बने एवं अधबने असलहों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया जब कि एक अन्य भागने में कामयाब रहा।

पकड़े गए युवक

पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों युवक जनपद महोबा के थाना पशवारा के निवासी है जो कि काफी लंबे समय से नए असलहों की बिक्री के साथ साथ पुराने असलहों की बिक्री का काम भी कर रहे थे। इस कार्य के लिए अपराधियो द्वारा अच्छी रक़म भी अदा की जाती थी। गिरफ्तार युवकों में एक का नाम राम दास पुत्र शिवराम तथा दूसरा युवक साबिर पुत्र रज्जन निवासी जनपद महोबा के है ।गिरफ्तार युवकों द्वारा भागने में कामयाब हुए युवक का नाम नंदराम बताया गया जिस की तलाश में पुलिस पार्टी को लगा दिया गया है।

बरामद असलाह 

पुलिस द्वारा अवैध असलाह फैक्ट्री से 2 अदद 12 बोर देसी तमंचा, 2 अदद देसी 32 बोर तमंचा, 3 अदद तमंचा 315 बोर, 1 दो नली 315 बोर, 1 अधबना तमंचा 12 बोर पुराना, 1 पुराना 315 अधबना तमंचा, 2 नाल 1 कारतूस 12 बोर 315 बोर 1 एवं 32 बोर 2 कारतूस सब ज़िंदा शास्त्र निर्माण के औज़ार संग भारी मात्रा में अवैध देसी शराब भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी

दबिश दे गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नेतृत्व थाना प्रभारी सुखराम सिंह रावत द्वारा किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम की अन्य सदस्यों में उप निरक्षक देवेंद्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी सेन पारा, उप निरक्षक कमलेश कुमार यादव थाना बिधनू,हेड कांस्टेबल अभिलाख सिंह(375), कांस्टेबल शिवम यादव(391), दीपक(1633), हर गोविंद(571) सब थाना बिधनू कानपुर नगर।

Related News

Leave a Reply