Total Visitors : 6 0 6 2 6 2 6

प्रेमी के तिलक समारोह में दो महीने के बच्चे को लेकर पहुंची ...

आरोपी हिरासत में

कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र में शनिवार को एक युवक के तिलक समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेमिका दो माह का बच्चा लेकर वहां पहुंच गई। प्रेमिका ने यहां जमकर हंगामा किया।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता ने युवक पर शादी का झांसा देकर कई साल तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।गोविंदनगर थानाक्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि बर्रा पांच निवासी युवक ने उससे शादी का वादा किया था। शुक्रवार की रात महिला को पता चला कि युवक का तिलक चढ़ाया जा रहा है।इस पर वह बच्चे को लेकर कार्यक्रम में पहुंच गई और हंगामा किया। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related News