मंत्री सतीश महाना द्वारा नर्वल तहसील का औचक निरीक्षण ...
कोविड 19 और सोशल डिस्टेनसिंग के प्रति करे जागरूक
कानपुर नगर- माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में माननीय मंत्री श्री सतीश महाना जी ने किसानों से सीधे संवाद करने के लिए नर्वल तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फसल काट रहे बृजपाल से उसके खेत में जाकर बात की उन्होंने उससे पूछा फसल काटने में कोई समस्या तो नहीं हो रही है इस पर उसके द्वारा बताया गया कि कोई समस्या नहीं हो रही है, फसल कटने के बाद थ्रेसर मशीन मंगाने में लॉक डाउन की वजह से समस्या होगी इस पर माननीय मंत्री जी ने उन्हें कहा कि कोई समस्या नहीं होगी इसके लिए सरकार ने किसानों को छूट दे रखी है आपको केवल संबंधित थाने को अवगत कराना है उसी के माध्यम से आप के खेतों तक थ्रेसर पहुंचाने हेतु पास दिया जाएगा ताकि आपको कोई समस्या ना हो यदि कोई समस्या हो तो तत्काल उप जिला अधिकारी को बताएं, सरकार किसानों की मदद के लिए कार्य कर रही है। फसल कटने के बाद आप अपने पास के क्रय केंद्र में आसानी से अपने गेहूं को भेज सकते हैं इसके लिए सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था की है गेंहू बेचने में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने खेतों में कार्य कर रहे किसानों से अन्य कोई समस्या के विषय मे जानकारी की तो किसानों द्वारा बताया गया कि गाँव मे कुछ लोगो के राशन कार्ड शेष बनने रह गए है, इस पर उन्होंने शेष रह गए लोगों के भी राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात श्री महाना ने नर्वल तहसील के कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया जहां पर प्रतिदिन ढाई हजार लोगों का खाना बनाया जा रहा है जिसके तहत श्री महाना ने बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता को देखा और उन्होंने कहा कि इसी तरह लगातार खाना बनता रहे और लोगों को आसानी से उपलब्ध होता रहे। तत्पश्चात श्री महाना ने गेहूं क्रय केंद्र सेमरझाल का निरीक्षण किया। क्रय केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक काटा, बोरे, पर्याप्त मात्रा में रुपये क्रय केंद्र में थे, केंद्र में प्रभारी का मोबाइल नंबर केंद्र के बाहर बड़े बोर्ड पर अंकित मिला। उन्होंने वहां गेहूं बेचने आए किसानों से बात की और पूछा उन्हें कोई समस्या तो नहीं है इस पर उपस्थित किसानों ने बताया कि कोई समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडलायुक्त व एसीपी से भी बात की कि क्रय केंद्रों में कोई कमी ना हो। तत्पश्चात श्री महाना जी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत किसानों में जागरूकता की कोई कमी ना रहे, इसके लिए लगातार उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में बताया जाए और सभी किसानों को सैनिटाइजर और मास्क वितरण किया जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नर्वल रिजवाना शाहिद, सुरेन्द्र अवस्थी, विनय मिश्रा, रमेश कुशवाहा, रानू शुक्ला उपस्थित थे।
Leave a Reply