Total Visitors : 6 0 4 2 1 0 0

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बड़ा चौराहा वाला गेट खोला गया ...

डफरिन अस्पताल में कोरोना संक्रमित कर्मी के परिवार का एक सदस्य भी पॉजिटिव

कानपुर में डफरिन अस्पताल के कोरोना संक्रमित कर्मी के परिवार का एक सदस्य बुधवार को पॉजिटिव निकला। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। मरीजों, तीमारदारों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से आनन-फानन में ओपीडी के लिए नया गेट खोला गया।  

डफरिन अस्पताल परिसर में रह रहे तीन कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इनमें से एक कर्मी के वृद्ध पड़ोसी की इसी वायरस की वजह से मृत्यु हो गई थी। पांच दिन पूर्व जो कर्मचारी संक्रमित मिला था, अस्पताल प्रशासन ने उसके परिवार के चार सदस्यों को घर पर ही क्वॉरंटीन कर जांच के लिए नमूने भेजे थे।
अब संक्रमित कर्मचारी के परिवार का एक सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जबकि अन्य तीनों परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित इस सदस्य को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। अस्पताल परिसर का कर्मचारी आवास परिसर पहले से ही सील है।

उधर, अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों तीमारदारों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बड़ा चौराहा की तरफ का गेट खोला गया। पहले यह गेट बंद रहता था। मरीज मुख्य गेट या मेस्टन रोड की तरफ के गेट से आते थे।

Related News

Leave a Reply