Total Visitors : 5 8 1 1 0 9 2

बाइक पर महिला तो दो को अनुमति, हेलमेट अनिवार्य ...

शाम सात से सुबह सात तक कर्फ्यू

कानपुर में लॉकडाउन चार में हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती बढ़ाने के साथ ही पूरे शहर में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जैसी सख्ती रहेगी। इस समय के बीच केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों और लोगों को ही छूट होगी।

आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जिन एरिया में एक भी केस है, वहां से 250 मीटर का इलाका और जहां एक से अधिक केस हैं, वहां का पांच सौ मीटर का दायरा सील रहेगा। यहां पर किसी भी तरह की गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। मेडिकल इमरजेंसी में ही लोग आ जा पाएंगे। वह भी पुलिस प्रशासन की मदद से।

मास्क न लगाने पर होगा जुर्माना, रिपोर्ट भी

आईजी ने बताया कि बाहर निकलने वाले हर शख्स को मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क न लगाने पर पांच सौ रुपये तक का जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

बाइक पर महिला तो दो को अनुमति, हेलमेट अनिवार्य

आईजी ने बताया कि बाइक पर एक व्यक्ति के बैठने की अनुमति है। उसके साथ एक महिला बैठ सकती है। मगर हेलमेट दोनों को लगाना होगा। अन्यथा चालान कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं कार में ड्राइवर के अलावा दो व्यक्ति बैठ सकते हैं। परिवार के हैं तो दो बच्चे भी बैठ सकते हैं।

Related News

Leave a Reply