हॉटस्पॉट इलाकों से 200 के सैंपल लिए ...
डेढ़ सौ लोगों को चिह्नित किया
कानपुर के हॉटस्पॉट कर्नलगंज में एक और महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में नए सिरे से सर्वे किया। यहां संदिग्ध लोगों की सूची बनाई गई। इसी तरह कुली बाजार, बाबूपुरवा और मछरिया में भी टीमों ने सर्वे किया।
इन क्षेत्रों से शुक्रवार को 200 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए। इन्हें कोरोना जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। इसके अलावा डेढ़ सौ लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनका सैंपल बाद में लिया जाएगा।
वहीं, बाहर से आने वाले 632 लोगों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। टीमों ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों के मदरसों, मस्जिदों समेत घर-घर जाकर लोगों को आगाह किया। बताया गया कि लॉकडाउन तोड़ने से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
कर्नलगंज में 15 और लोगों को घर में क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है। इनमें बीमारी का लक्षण उभरने पर सैंपल लिया जाएगा। इसी तरह कुली बाजार में गुरुवार को चार संक्रमित जमातियों के मिलने वालों को क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया।
कोरोना अपडेट
1- शुक्रवार को बाहर से आए लोग - 632
2- बाहर से आने वाले कुल लोग - 7467
3- कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले कुल लोग -1725
4- अस्पतालों में भर्ती किए गए संदिग्ध - 26
5- कोरोना मरीजों की संख्या - 28
6- कोरोना से मौत -1
7- ठीक हुआ मरीज-1
Leave a Reply