Total Visitors : 6 0 4 2 1 3 0

बाउंड्रीवाल व ओवर ब्रिज की दीवारों पर पेंटिंग ...

छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल

कानपुर देहात। मतदाता जागरूकता के तहत वाल पेंटिंग कर भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया गया। अकबरपुर तहसील की बाउंड्रीवाल व ओवर ब्रिज की दीवारों को पेंटिंग के लिए तैयार किया गया था। आसपास के कालेजों के छात्र और छात्राओं को वाल पेटिंग के लिए बुलाया गया था। डीएम ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने एक नई पहल के तहत सरकारी भवन की बाउंड्रीवाल में समाज के ज्वलनशील मुद्दों पर पेटिंग प्रतियोगिता कराई। इसके लिए अकबरपुर तहसील की बाउंड्रीवाल व ओवर ब्रिज की दीवारों को तैयार किया गया था। बाढ़ापुर, अकबरपुर, अहिल्याबाई होल्कर इंटर कालेजों के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हुए। कुछ छात्रों ने पहली बार ही इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लिया था। पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, भ्रूण हत्या रोकने जैसे विषय पर वाल पेटिंग की गई। 
डीएम ने इसका निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान एडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम आनंद कुमार सिंह, डीआईओएस अरविंद कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ऋषिकांत राजवंशी, ईओ देवहूति पांडेय मौजूद रहीं।

Related News

Leave a Reply