सपा विधायक अमिताभ बाजपेई धरने पर बैठे ...
परेड में दुकानें हटाने का विरोध
जानकारी मिलते ही आर्यनगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई मौके पर पहुंचे और सभी दुकानदारों के साथ धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि दुकानदारों ने वर्षों से दुकानें लगा रखी हैं, उन्हें क्यों हटाया जा रहा है।
कानपुर के परेड रामलीला ग्राउंड में पटरी की दुकानें हटाने के लिए नगर निगम की प्रर्वतन दस्ता सोमवार को पहुंचा था। इसी दौरान दुकानदारों ने कर्मचारियों का घेराव कर लिया। देखते ही देखते एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
विजयदशमी के त्योहार पर इस ग्राउंड को खाली कराकर रामलीला का मंचन किया जाता है। त्योहार समाप्ति के बाद जब दुकानदारों ने दुकानों को फिर से लगाना शुरू किया, तो नगर निगम की टीम पहुंची और दुकानों को हटवाने लगी। इसका दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया।
जानकारी मिलते ही आर्यनगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई मौके पर पहुंचे और सभी दुकानदारों के साथ धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि दुकानदारों ने वर्षों से दुकानें लगा रखी हैं, उन्हें क्यों हटाया जा रहा है। दीपावली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में कई लोगों का रोजगार उनसे छिन जाएगा, ऐसा न किया जाए।