अपहरण के मामले में जेल में था बंद ...
पेशी में ले जा रहे थे गुरुग्राम कोर्ट
कानपुर देहात के माती जेल से हरियाणा की गुरुग्राम कोर्ट में पेशी को ले जाते समय अपहरण और चेन स्नेचिंग का बंदी गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से फरार हो गया। पेशाब करने के लिए जाने के बहाने वह तीन पुलिस कर्मियों को चकमा दे गया।
हरियाणा के लुधियाना के धौसा थाना क्षेत्र निवासी अबरार पुत्र इसरार के ऊपर गुरुग्राम में अपहरण और चेन स्नेचिंग का मुकदमा दर्ज हैं। रसूलाबाद थाना क्षेत्र में अपहरण के एक मामले में वह अगस्त माह से माती जेल में बंद था। गुरुग्राम कोर्ट से अबरार की पेशी का सम्मन जारी किया गया था। मंगलवार की शाम पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबिल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबिल राजीव और जगदीश बंदी को लेकर पेशी के लिए ट्रेन से ले जा रहे थे। बुधवार को उसकी पेशी होनी थी। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद पुलिसकर्मी साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर टायलेट कराने को ले गए थे।
तभी वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। मामले की जानकारी कराई जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। जेलर कुश कुमार ने बताया कि बंदी अबरार रसूलाबाद थाने में दर्ज अपहरण के मामले में जेल में बंद था।