टेस्ट की गुणवक्ता का सीएमओ रखे ख्याल: मंडलायुक्त ...
नियमों के साथ हॉट स्पॉट क्षेत्रो में मिल सकती है ढील
कानपुर:- मंडलायुक्तडॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कोविड 19 के संबंध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न। उन्होंने निर्देशित किया कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों का आंकलन कर पुनः निर्धारित किया जाय कि जिन हॉट स्पॉट के क्षेत्रों में पिछले 21 दिनों से कोई नया केस नहीं आया, उन्हें हॉट स्पॉट से बाहर किया जाय। कोविद 19 की सैम्पलिंग व रिजल्ट का ठीक से मिलान न होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थित ठीक नहीं है।सीएमओ की जिम्मेदारी है कि लखनऊ की रिपोर्ट एवं जनपद की रिपोर्ट में आ रही भिन्नता को दूर करें। मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि एक भी नया कोरोना केस आने पर युद्ध स्तर पर उससे जुड़े लोगों की ट्रेसिंग /ट्रेकिंग कर नाम व पते/फ़ोन नंबर के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। DIG श्री अनंत देव ने बताया कि ट्रेसिंग व ट्रेकिंग का कार्य पुलिस द्वारा गहनता से किया जा जा रहा है। डेटा रिपोर्ट के लिए नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई। सीएमओ द्वारा बताया गया कि आज अब तक जनपद में 269 कोरोना के धनात्मक केस पाए गए हैं। जनपद के पुराने व कल तक के केस मिलाकर 551 रिजल्ट CMO द्वारा लंबित बताये गए। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि LLR की लैब को पूर्ण क्षमता के चलाया तथा पेंडिंग केस को यथाशीघ्र निष्पादित किया जाय।CMO ने बताया कि शुरुआत से अब तक 5543 सैम्पल लिए गए। बैठक में IG श्री मोहित अग्रवाल, DM डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, प्रधानाचार्य GSVM डॉ आरती लाल चंदानी, CMS हैलट डॉ RK मौर्य ,सभी SP व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।
Leave a Reply