क्लोन एटीएम कार्ड की मदद से पैसा निकाला ...
रिपोर्ट दर्ज
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में कर्रही निवासी काली शंकर बाजपेई के खाते से साइबर ठगों ने 7.77 लाख रुपये पार कर दिए। रविवार को मोबाइल पर आए मैसेज से घटना का पता चलने के बाद उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दर्जी के पद पर कार्यरत हैं। खपरामोहाल स्थित एसबीआई शाखा में सेलरी अकाउंट है। रविवार को उनके मोबाइल पर खाते से 7.77 लाख रुपये निकल जाने का मैसेज आया।
बैंक में जानकारी देने पर भी संतोष जनक जवाब नहीं मिला। उनका आरोप है कि साइबर ठगों ने बैंक कर्मियों से साठगांठ करके वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आशंका है कि क्लोन एटीएम कार्ड की मदद से पैसा निकाला गया है। बैंक कर्मियों से पूछताछ की जाएगी।
Leave a Reply