भाजपा समर्थक है हैहयवंशी क्षत्रिय समाज ...
वीरांगना मानवती बाई हैहयवंशी के बलिदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग
कानपुर: वीरांगना मानवती बाई के अनुयायी हैहयवंशी समाज द्वारा घंटाघर चौराहा स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल पर भारत माता की प्रतिमा पर माल्याणपर्ण कर दीप प्रज्वलित कर वीरांगना मानवती बाई के इतिहास को भारतीय शैक्षिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का किया भारत सरकार से निवेदन।
बढ़ी संख्या में एकात्रित हुए समर्थक
हैहयवंशी समाज अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह हैहयवंशी द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में हैहयवंशी क्षत्रिय समाज सदैव से वीरांगना मानवती बाई के प्रति पूर्ण आस्था रखता है। परंतु वर्तमान समय वीरांगना मानवती बाई का इतिहास विलुप्त हो गया है। सरकार किसी की भी रही हो किसी भी न किसी प्रकार से इतिहास को अपनी सुविधा अनुसार सभी द्वारा अपने हितों अनुसार जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस के चलते असंख्यक हिंदू योद्धाओं की इतिहास में अनदेखी की गई, जिन में से एक वीरांगना मानवती बाई हैहयवंशी भी है।
भाजपा समर्थक है हैहयवंशी क्षत्रिय समाज
वीरांगना मानवती बाई कुटुंब के बलिदान स्वरूप रानी लक्ष्मी बाई द्वारा झांसी के क़िले में पूरे परिवार का बनवाया गया था समाधि स्थल परंतु सरकार द्वारा हैहयवंशी समाज की अनदेखी दुःखद है। महामंत्री धर्मेश सिंह हैहयवंशी द्वारा बताया गया पूर्व की सरकारों की अपेक्षा वर्तमान भाजपा सरकार से हैहयवंशी समाज निवेदन करता है वीरांगना मानवती बाई हैहयवंशी के कुटुंब बलिदान को माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करवाने के साथ राष्ट्र की रक्षा के प्रेरणा स्वरूप उचित स्थान दिलाने की कृपा करें।
रहे उपस्थित
ज्ञापन में हैहयवंशी क्षत्रिय समाज अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह हैहयवंशी,उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा हैहयवंशी, महामंत्री धर्मेश सिंह हैहयवंशी, कोषाध्यक्ष हिमांशु सिंह हैहयवंशी, संगठन मंत्री सियाराम हैहयवंशी, मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह हैहयवंशी पार्षद प्रमोद जायसवाल, अश्वनी कुमार, रॉबिन गुप्ता आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply