Total Visitors : 6 0 4 1 8 4 1

कानून द्वारा जागरूक जनता की प्रशासन से अपील हम तो पर आप कब,❓ ...

"जनता गाए तो रेंकना पुलिस अलापे तो गान" : वाह श्रीमान

एडीज़ी के हेलमेट लगाओ अभियान कों मुंह चिढ़ाता पुलिस प्रशासन

 जिधर नज़र दौड़ाओ किधर भी जाओ चुस्त मुस्तैद प्रशासन,काफी अच्छा लगता है प्रशासन की मुस्तैदी को देख कर, कुछ और न सही पर सामाजिक दृष्टि से सुरक्षा का भाव अवश्य मन को संतुष्टि देता है चलो आपराधिक गतिविधियां तो कम होगी,पर एक शायर की कही कुछ पंक्तिया याद आ जाती है कि "दिल बहलाने को ग़ालिब ख़्याल बुरा नही",आज कल कुछ एक नज़ारा कानपुर नगर का ऐसा ही है जिस पर यह पंक्तिया सटीक बैठती है।
बात करते है मुद्दे की क्योकि न तो यह न्यायालय है,न हम न्यायधीश, न आप सब वादी,पर कठघरे में तो कोई है,अब आप सोच रहे होंगे,न्यायालय नही न्यायधीश नही वादी नही फिर कठघरे में आखिर माजरा क्या है,चलिए अब बात निकली है तो कुछ हद तक पूरी भी कर लेते है,बात हो रही है आज कल कानपुर नगर पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग की,निःसंदेश जन हित में सरहानीय चिलचिलाती धूप हो,उमस भरी शाम हो या रात का अंधेरा पुलिस वाहन चेकिंग में मुस्तैद,स्वयं प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा चौराहों चौराहों चेकिंग करी और करवाई गई,कभी एडीजी महोदय,कही कानपुर नगर पुलिस कप्तान,तो कही एसपी,सीओ सराहनीय,वर्तमान समय मे वाहन चालक प्रमुखता से दो पहिया वाहन चालक पुलिस के चेकिंग अभियान (हेल्मेट)से इतना घबराए है कि वाहन की चाबी भले भूल जाये पर हैल्मेट ज़रूर लेकर चल रहे है,चालान का भय ही सही पर इस बहाने स्वयं की सुरक्षा भी कर रहे है,जनता काफ़ी हद तक जागरूक हो चली है पर जो सबसे हास्यपद के संग कुंठित करने वाला दृश्य किसी वाहन चालान हुए व्यक्ति के लिए होता है वह है स्वयं पुलिस विभाग का यातायात नियमो का उलंघन करते पाया जाना चाहे बात हैल्मेट की हो,ड्राइविंग मानकों की हो या वाहन मानकों की सबकी धज्जियां स्वयं उसही थाने के पुलिसकर्मियो द्वारा किया जाता है ,मन तो कुंठित होगा है "जनता गाए तो रेंकना पुलिस अलापे तो गान",कानून सब के लिए एक समान है,जनता पर तो कभी भी चाबुक चलाया जा सकता है,जनता बिगड़ी हुई ज़रूर है पर सुधारने को तैयार है परन्तु सुधार की आवश्यकता स्वयं पुलिस विभाग को भी है,आला अधिकारियों से हमारे माध्यम से जनता की अपील है कि सब पर एक समान कृपा दिष्टि बनाये कार्यवाही हो तो सब पर तेरा मेरा कि नीति से परे जिससे जनता के बीच प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे किसी भी प्रकार के अभियान का  प्रभावी असर और जनता का सहयोग भी सदैव बना रहे।


 

Related News

Leave a Reply