Total Visitors : 6 0 4 2 1 5 8

हिंदुस्तान टुडे द्वारा किया गया पत्रकारों का सम्मान ...

मालार्पण गीत संगीत संग कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर । गणतंत्र दिवस हर वर्ष जनवरी महीने की 26 तारीख को पूरे देश में देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर मनाया जाता है। भारत के लोग हर साल 26 जनवरी का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि 26 जनवरी को ही 1950 में भारतीय संविधान को एक लोकतांत्रिक प्रणाली के साथ भारत देश में लागू किया गया था। कहा जाए तो 26 जनवरी को ही हमारे गणतंत्र का जन्म हुआ। और भारत देश एक गणतांत्रिक देश बना। हमारे देश को आजादी तो 15 अगस्त 1947 को ही मिल गयी थी, लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक स्वतंत्र गणराज्य बना और भारत देश में नए संविधान के जरिए कानून का राज स्थापित हुआ। 

कल पूरे देश में गणतंत्र दिवस  धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में पत्रकारों की सब से बड़ी संस्था ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसो. ने भी बड़ी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया कार्यक्रम का आयोजन 'हिंदुस्थान टुडे' के कार्यालय हंसपुरम नोबस्ता में झण्डा रोहण के साथ पत्रकारों को सम्मानित कर के मनाया गया । हिंदुस्थान टुडे के सम्पादक सुशील उत्तम व टीम ने अतिथियों को माला पहना कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम ने झण्डा रोहण किया । कार्यक्रम में महिला पत्रकार मोनी वर्मा व वीरेंद्र शर्मा ने देश भक्ति के गीत गा कर कार्यक्रम की शमा बांधी । कार्यक्रम के बाद भोजन का भी इंतेज़ाम किया गया । हिंदुस्थान टुडे के मुख्य सम्पादक शीलू शुक्ला ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेंद्र अग्निहोत्री,संजय शर्मा जी, दीपक पाठक,धर्मेंद्र सिंह, उमेश शर्मा,जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, महामंत्री दिग्विजय सिंह, इब्राहिम,शिव मंगल शुक्ला, नूरूल अनवर,शादाब, दिलशाद, नदीम,मुख्तार, मोहसिन सिद्दीकी,मोमिन अली,शाहिद,अमित कश्यप,शावेज़ आलम,उमर,आज़म महमूद,शाह मो.,सिद्धार्थ ओमर,अहमद खान,चाँद, सूरज कश्यप,मोहित पाण्ड्य, पकंज,अंजली सिंह,स्वाति वर्मा, महेश प्रताप, गुड्डू सिंह,सूरज वर्मा,इस्लाम,ए.पी., सागर,लाखन सिंह,रॉबिन गुप्ता,राजन मिश्र, मो. शफीक,अश्वनी कुमार, पीयूष कुमार,अरुण जोशी अमित कटियार, अमित कौशल, रणवीर यादव, मो. जुनैद, वीरेंद्र शर्मा, राज शर्मा, गौरव त्रिवेदी, रोशन राठौर, सुरेश राठौर आदि पत्रकार बंधू एवम आईरा सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply