Total Visitors : 6 0 4 1 7 6 8

सहनीपुर में 15 कच्चे मकानों की छत गिरी, मचा हड़कंप ...

गांव में 50 परिवारों के मकान कच्चे

संदलपुर (कानपुर देहात)। कई दिनों से हो रही बारिश के चलते संदलपुर ब्लाक के सहनीपुर डेरा गांव में मंगलवार की सुबह 15 कच्चे मकानों की छत भरभरा कर गिर गर्इं। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिन मकानों में छतें गिरी है, वहां के लोगों ने दूसरों के घरों में शरण ली है। मकानों की छतें गिरने की सूचना मिलने पर एसडीएम ने लेखपाल को मौके पर जायजा लेने भेजा है।

सहनीपुर गांव निवासी मिथलेश, राकेश कुमार, लज्जावती, वेदप्रकाश, महेंद्र, सर्वेश, सोबरन, राम औतार, हिम्मत सिंह, बच्चन सिंह करन सिंह, कप्तान समेत 15 लोगों के कच्चे मकानों की छतें ढह गईं। एक-एक कर गिरे मकानों के मलबे में सभी परिवारों की गृहस्थी दब गई। हादसे के वक्त सभी परिवारों के लोग अपने-अपने काम से घर के बाहर गए थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। छत गिरने की सूचना पाकर पहुंचे परिवार के लोगों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर मलबे के नीचे दबे गृहस्थी के सामान को एक-एक कर बाहर निकाला। मलबे में दबकर तमाम सामान बर्बाद हो गए थे। मकान की छत गिरने के बाद पीड़ित परिवार दूसरों के घरों में रहने चले गए। ग्राम प्रधान दयाशंकर ने बताया कि गांव में 50 परिवारों के मकान कच्चे है। सभी का नाम आवास की सूची में दर्ज करा दिया गया है। एसडीएम रमेश चंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी है। मौके पर लेखपाल को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पीड़ितों की मदद की जाएगी।

Related News

Leave a Reply