Total Visitors : 6 0 6 2 6 1 0

एफडीवीएम की पनकी गंगागंज रतनपुर क्षेत्रीय इकाई का गठन ...

पदाधिकारियों ने बताया एफडीवीएम का उद्देश्य  

दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल कानपुर की क्षेत्रीय इकाई पनकी, गंगागंज एवं रतनपुर के द्वारा पनकी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं सफल कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य उपरोक्त क्षेत्र की नवनियुक्त पदाधिकारियो की टीम को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियो के द्वारा संगठन के उद्देश्य एवं कार्यशैली को बताना था !

उक्त कार्यशाला में संस्था के चेयरमैन आदरणीय श्री संजय मेहरोत्रा जी, महामंत्री आदरणीय श्री प्रवीण बाजपेई जी एवं मिडिया प्रभारी श्री सुमित पावा जी ने नवनियुक्त पदाधिकारियो के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिए।जिसमे क्षेत्रीय इकाई में भविष्य के कार्यों की रूपरेखा तथा एक सशक्त संगठन के निर्माण पर चर्चा हुई ! चेयरमैन श्री संजय मेहरोत्रा जी ने जहां पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए यह विश्वास दिलाया की संगठन सदैव उनके साथ है तो वही आदरणीय श्री प्रवीण बाजपेई ने क्षेत्र के किसी भी दवा व्यापारी का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न अहित किसी के भी द्वारा नही होने देने का विश्वास दिलाते हुए कहा संग़ठन सदैव आप सब के लिए सशक्त रूप से हर पल खड़ा है। किसी को भी कोई चिंता करने की आवश्यकता नही।

सभा में उपस्थित पदाधिकारियों एवं समस्त दवा व्यापारियों द्वारा समय समय पर इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन संगठन एवं व्यापारियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस तरह की  कार्यशाला आयोजित होने से क्षेत्र के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियो में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ तथा सभी ने ये प्रण लिया की वह अपनी क्षेत्रीय इकाई को कानपुर नगर की एक आदर्श इकाई बनाने का भरसक प्रयास करेंगे साथ ही संगठन को और मजबूत करने में भी हर संभव प्रयास पनकी क्षेत्रीय इकाई द्वारा किया जाएगा।


इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी एवं क्षेत्रीय महामंत्री श्री सौरव सिंह ने अपनी सम्पूर्ण टीम की तरफ से वरिष्ठ पदाधिकारियो चेयरमैन श्री संजय मल्होत्रा, महामंत्री श्री प्रवीण वाजपई, मीडिया प्रभारी श्री सुमित पावा के साथ वहां मौजूद श्री शेष नारायण तिवारी, क्षेत्रीय संरक्षक श्री रमेश चन्द्र सेठी, श्री राजेश बाजपेई, श्री राकेश गुप्ता, अध्यक्ष मध्य क्षेत्र श्री माजिद रसूल, अध्यक्ष रावतपुर इकाई श्री सुरेंद्र चौधरी, श्री मिर्ज़ा अख्तर  एवं महामंत्री मध्य क्षेत्र श्री इरफ़ान अहमद खान का माल्यार्पण का स्वागत सम्मान किया !

Related News