दरोगा जी की दबंगई पर भारी कप्तान का आदेश क्या मिलेगा इंसाफ ? ...
दरोगा ने पीड़ित को भगाया, एसपी ने दिए जांच के आदेश
कानपुर के नौबस्ता में पांच साल की बच्ची से पड़ोसी ट्रक ड्राइवर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के बाबा के पहुंचने पर वह भाग निकला। परिजन शिकायत करने गल्ला मंडी चौकी पहुंचे। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने बिना फरियाद सुने उन्हें भगा दिया।
थाने पहुंचकर पिता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। गल्ला मंडी, नौबस्ता निवासी प्राइवेट कर्मी की बेटी सोमवार दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस में रहने वाला ट्रक ड्राइवर छोटू यादव बहाने से बच्ची को अपने घर ले गया, जहां बच्ची दुष्कर्म करने की कोशिश की।
इसी बीच मौके पर पहुंचे बच्ची के बाबा ने शोर मचाया तो वह उन्हें धक्का देकर भाग निकला। एसपी साउथ रवीना त्यागी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, चौकी इंचार्ज पर लगे आरोप की जांच के निर्देश दिए गए हैं।