Total Visitors : 6 0 6 2 5 7 1

नही रुक रहा आधी आबादी के साथ अत्याचारों का दौर ...

नशीला पदार्थ खिला नाबालिक के संग दुष्कर्म

चौबेपुर (कानपुर)। थानाक्षेत्र के एक गांव में डेढ़ हफ्ते पहले किशोरी को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा एसएसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए कानपुर भेज आरोपी की तलाश शुरू की है। क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर को बताया कि 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 11 की छात्रा है। बिठूर निवासी विशंभर निषाद करीब 1 माह से पड़ोसी के घर में कार्य करने के लिए आ रहा था। उसने नाबालिग पुत्री को अपने झांसे में फंसाने का प्रयास किया। जानकारी होने पर विशम्भर को डांटा फटकारा और दोबारा बेटी पर गलत नजर न डालने की कड़ी हिदायत दी थी। 16 सितंबर को बेटी घर से बाहर निकली थी तभी विशम्भर ने कोई नशीली दवा खिलाकर घर ले गया और दुष्कर्म किया। सुबह बिस्तर पर बेटी को न पाकर उसकी खोजबीन शुरू हुई, इसके बाद नाबालिग पुत्री विशम्भर घर में मिली। विशम्भर के भाई और पिता ने उसके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए उर्सला अस्पताल, कानपुर भेजा गया है । मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

Related News