Total Visitors : 6 0 2 3 7 8 3

अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत पर हंगामा...... ...

उर्सला अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत पर हंगामा

कानपुर में उर्सला अस्पताल में गॉल ब्लैडर की सर्जरी के बाद रोगी को हार्ट अटैक पड़ गया और उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में ढाई घंटे तक हंगामा किया। वह डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। लोगों का कहना था कि रोगी को गलत दवा दे दी गई।लोगों ने वहां मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के साथ धक्कामुक्की भी की। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत किया। रोगी के मृत्यु सर्टिफिकेट में मौत का कारण नेचुरल लिखा है। शव परिजनों को सौंप दिया।

छबीले पुरवा, जाजमऊ के रहने वाले इखलाक अहमद (33) के गाल ब्लैडर में स्टोन था। उसे मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया। बुधवार को डॉ. प्रशांत मिश्र ने उसकी सर्जरी की। इसके बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। डेढ़ घंटे के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। रोगी को जल्दी से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।इस पर परिजन और साथ आए लोग भड़क गए। कुछ लोग कर रहे थे कि हार्ड दवा दे दी गई। इस संबंध में डॉ. प्रशांत मिश्रा ने बताया कि रोगी सर्जरी के बाद बिल्कुल ठीक हो गया था। परिजनों के कहने पर उसे जनरल के बजाय प्राइवेट वार्ड में भेजा गया। बाद में हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Related News