Total Visitors : 5 7 9 7 7 6 9

यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी ...

ये ट्रेनें गोविंदपुरी में नहीं रुकेंगी

उत्तर मध्य रेलवे कानपुर-झांसी रूट पर गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराने जा रहा है। इस कारण तीन दिसंबर से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी तो कुछ को रोककर (धीमी गति से चलाना) चलाया जाएगा।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि तीन दिसंबर को एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15064), छह से 27 दिसंबर तक गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस को लखनऊ-कानपुर के बीच एक घंटा रोककर चलाया जाएगा। 12 दिसंबर को लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस व फर्रुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चलेगी।
छह दिसंबर को झांसी-भीमसेन के बीच एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 50 मिनट प्रभावित देरी से चलेगी। इसके अलावा पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 जनवरी को 20 से 50 मिनट तक, गोरखपुर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, गोरखपुर-सिकंदराबाद, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और बरौनी एरनाकुलम एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 22 जनवरी तक लखनऊ से कानपुर के बीच 15 मिनट रोककर चलाई जाएंगी।

एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट 18 दिसंबर व 13 से 22 जनवरी तक 35 मिनट रोककर चलाई जाएगी। मुंबई छपरा एक्सप्रेस छह दिसंबर को, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस सात व 14 दिसंबर को, लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 35 मिनट देरी से चलेगी। गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस नौ व 29 दिसंबर को, 15 दिसंबर को कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस व गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस 17 दिसंबर को आधा घंटा प्रभावित होगी।

नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते चार दिसंबर से 14 जनवरी तक कुछ ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इसमें 11123/24 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, 11109/10 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी, 15205/06 चित्रकूट एक्सप्रेस हैं।

Related News

Leave a Reply