Total Visitors : 6 0 4 2 1 6 8

होली पर ट्रेन यात्रियों को मेंटीनेंस का झटका ...

जानिए कौन सी ट्रेन कब निरस्त रहेगी

कानपुर-  जनवरी से कोहरे के नाम पर निरस्त 37 ट्रेनों का संचालन अब मेंटीनेंस के चलते प्रभावित होगा। इनमें से 17 ट्रेनें ऐसी हैं, जो पूरे मार्च निरस्त रहेंगी। इनके अलावा 20 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है।

इससे होली के त्योहार पर अपने घर जाने की उम्मीद में पहले से रिजर्वेशन कराए बैठे यात्रियों को भी झटका लगा है। यही नहीं, ट्रेनों के निरस्तीकरण और आंशिक निरस्तीकरण के साथ कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।

ये ट्रेनें निरस्त

14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च
14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस दो मार्च से दो अप्रैल
12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस दो मार्च से 31 मार्च
12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस तीन मार्च से एक अप्रैल
12179-12180 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च
14221 फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस एक  मार्च से 31 मार्च
14222 कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च
14218 चंडीगढ़-प्रयाग घाट ऊंचाहार एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च
14217 प्रयाग घाट-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस दो मार्च से एक अप्रैल
05305 कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद एक मार्च से 31 मार्च
05306 फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज एक मार्च से 31 मार्च
13483 फरक्का एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च
13484 फरक्का एक्सप्रेस तीन मार्च से दो अप्रैल
15483 महानंदा एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च
15484 महानंदा एक्सप्रेस तीन मार्च से दो अप्रैल
12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दो मार्च से एक अप्रैल
12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च

जानिए कौन सी ट्रेन कब निरस्त

11124 ग्वालियर-बरौनी मेल 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 मार्च
11123 बरौनी-ग्वालियर मेल 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 और 31 मार्च
22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस 05, 12, 19 और 26 मार्च
22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 4, 11, 18 और 25 मार्च
13007 हावड़ा-श्रीगंगा नगर से तूफान एक्सप्रेस 1, 2, 4, 6, 8, 9, 11, 13, 15, 16, 18, 20,22, 23, 25, 27, 29 और 30 मार्च
13008 श्रीगंगा नगर-हावड़ा से तूफान एक्सप्रेस 3, 4, 6, 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 मार्च और 01 अप्रैल
12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 04, 11, 18 और 25 मार्च
12394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 05,12, 19, 26 मार्च
12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 02, 09, 16, 23, 30 मार्च
12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि 03, 10, 17, 24, 31 मार्च
12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 05, 12,19 और 26 मार्च
12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 06, 13, 20 और 27 मार्च
13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 06, 13, 20 और 27 मार्च
13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 मार्च
12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 04, 11, 18 और 25 मार्च
12506 आनंद विहार- कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 06, 13, 20, 27 मार्च
12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 मार्च
12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 और 29 मार्च
12572 आनंद विहार-गोरखपुर 05, 07,12, 14, 19, 21, 26, 28 मार्च
12571 गोरखपुर-आनंद विहार 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25 और 27 मार्च

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

13237/12239 पटना-कोटा एक्सप्रेस एक से 31 मार्च तक कानपुर-टूंडला-आगरा कैंट-मथुरा-भरतपुर के बजाय  कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा-भरतपुर रूट से चलेगी। 13238/12240 पटना एक्सप्रेस भरतपुर-मथुरा-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर के बजाय भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रुखाबाद के रास्ते कानपुर आएगी। 18631/18632 रांची-अजमेर एक्सप्रेस रांची-अजमेर-प्रयागराज-मिर्जापुर-मुगलसराय के बजाय प्रयागराज-मंडुवाडीह-वाराणसी के रास्ते मुगलसराय जाएगी।

Related News

Leave a Reply