टैक्स देने के बाद भी नहीं मिल रही व्यापारियों को सुविधाएं ...
हाउस टैक्स देने के बाद भी नहीं मिल रही है व्यापारियों को सुविधाएं
एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के तत्वधान अध्यक्ष रोशन गुप्ता की अध्यक्षता में एक व्यपारियों का प्रतिनिधि मंडल आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई से मिला और अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन विधायक को सौंपा। जानकारी देते हुए महामंत्री हाजी इखलाख मिर्जा ने बताया कि घंटाघर से लगाकर नरोना चौराहा तक रोड पर एक भी यूरीनल नहीं है और ना ही कोई पौशाला जबकि केडीए द्वारा भूखंड आवंटित करते समय सारी सुविधाएं देने को कहा जाता है। आज भी यहां पर वाटर लाइन नहीं है जबकि हर वर्ष वाटर टैक्स लगकररहा है पार्किंग यहां के स्थानीय दुकानदारों के लिए बनाई गई थी। जबकि हर वर्ष यहां पैसे लेकर गाड़ियां खड़ी की जाती है। जिससे दुकानदार अपनी गाड़ियां दुकान के सामने लगाने को मजबूर हो जाते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनती है। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जनता को किस तरह परेशान नहीं होने दिया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा सरकार अगर व्यापारियों की समस्याओं को नहीं सुनेगी तो व्यापारियों आवाज विधानसभा में गूंजे की और उस आवाज को हम उठाएंगे। मुख्य रुप से उपस्थित रोशन गुप्ता, हाजी इखलाख मिर्जा, अनुराग साहू आदि लोग मौजूद रहे।