Total Visitors : 5 9 6 0 5 0 9

बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त ...

जांच जारी

कानपुर में गुरुवार को तीन सराफा के प्रतिष्ठानों पर आयकर टीम ने पहुंचकर सर्वे किया। इनमें चौक स्थित हजारीलाल, नयागंज के पंकज चैन एंड ज्वैलर्स और गोविंदनगर विद्यार्थी मार्केट स्थित रतन ज्वैलर्स शामिल हैं। इन प्रतिष्ठानों पर दोपहर में एक साथ कार्रवाई की गई। तीनों प्रतिष्ठान का कम आयकर जमा होने के बाद कार्रवाई हुई है। बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए गए। आयकर अफसर देर शाम तक जांच-पड़ताल करते रहे।

Related News