कानपुर में गोविंदनगर विधानसभा उप चुनाव 21 अक्तूबर ...
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
यूपी के कानपुर में गोविंदनगर विधानसभा उप चुनाव 21 अक्तूबर को है। गुरुवार को आईजी मोहित अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में बताया कि चुनाव के दौरान असलहों का प्रदर्शन करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। मतदान से 48 घंटे पहले सीमाएं सील कर दी जाएंगी। क्यूआरटी की 25 टीमें भी तैनात रहेंगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। आईजी कार्यालय में गुरुवार को हुई बैठक में बताया गया कि अभी तक एक हजार लोगों के असलहों को जमा कराया गया है। चुनाव के दौरान अगर कोई रुपये बांटते मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
तीन टीमों को रिजर्व में रखा जाएगा। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि 17 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। वल्नरेबल बूथ नहीं हैं। हर बूथ पर पांच दरोगा और पांच सिपाहियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में आईजी ने सभी थानेदारों को शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए है। एसपी पश्चिम संजीव सुमन, एसपी साउथ रवीना त्यागी, एसपी क्राइम राजेश यादव, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Leave a Reply