आग में ज्यादा नुकसान नहीं ...
मची भगदड़
कानपुर के मालरोड पर बीएसएनएल दफ्तर के पास स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मंगलवार सुबह अचानक आग लगते ही कर्मचारियों और ग्राहकों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया, हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं होने की बात कही जा रही है।
मंगलवार सुबह मालरोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सुबह दस बजे कर्मचारी पहुंच गए थे और काम शुरू करने जा रहे थे। कुछ ग्राहक की भी बैंक के अंदर आ चुके थे। इस बीच अचानक तेजी से शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
तेज धुंआ फैलने पर कर्मचारियों को पता लगा तो भगदड़ मच गई। अलार्म बजाकर सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां पहुंची और भवन के पीछे से सीढ़ी लगाई गई।
दमकल जवानों ने भवन के अंदर पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया। फायर स्टेशन अफसर सुरेंद्र चौबे ने बताया कि आग में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। एक कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, घड़ी, विद्युत मीटर व कुछ दस्तावेज जल गए।
Leave a Reply