बीस गोवंश दो तमंचा व चार कारतूस बरामद ...
एक सदस्य फरार
शिवली- कोतवाली क्षेत्र के केसरी निवादा नहर पुल के पास सोमवार भोर पहर पुलिस ने गोवंश लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक फरार हो गया है। पकड़े गए लोगों में दो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनके पास से दो तमंचा व चार कारतूस बरामद हुए हैं। गोवंश की तस्करी कर कानपुर से बिहार ले जा रहे थे।
कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि चेकिंग से बचने के लिए शहर छोड़कर तस्कर मैथा नहर रोड से कन्नौज की तरफ जा रहे थे। ट्रक में बीस गोवंश मिले हैं। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के जिला वीरभूमि, थाना नालहटी लोहापुर गांव के नूर मोहम्मद, असरफ उल शेख, कंटेनर चालक अहमादपुर थाना असोथर जिला फतेहरपुर निवासी राजेश, ओमपुरवा लाल बंगला थाना चकेरी कानपुर के रियाज अहमद को पकड़ लिया है। इनका साथी मदारपुर नगराइच थाना मौदहा जिला हमीरपुर का गुलाम वाहिद उर्फ देवा भागने में सफल रहा। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने दो तमंचा व चार कारतूस बरामद किए गए। पुलिस फिलहाल गोवंशों को किसानों को सुपुर्द करने के प्रयास में है। अगर किसान नहीं लेंगे तो नजदीक के गोशाला भेजा जाएगा। ट्रक में दो नंबर प्लेट भी मिली हैं। इससे आशंका है कुछ दूर चलकर यह रात में नंबर प्लेट भी बदल लेते थे।
Leave a Reply