Total Visitors : 5 8 1 3 5 7 6

दुष्कर्म के मामले में नया मोड़, कहा नहीं हुआ दुष्कर्म ...

दोनों पहलुओं पर जांच.....

कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में अगले दिन नया मोड़ आ गया। छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में दुष्कर्म न होने की बात कही है। उसने मेडिकल कराने से भी इन्कार कर दिया। पुलिस ने छात्रा को कोर्ट ले जाकर बयान दर्ज कराए। सोमवार को छात्रा के पिता की ओर से दर्ज कराई दुष्कर्म की रिपोर्ट पर हिरासत में लिए गए स्कूल बस चालक से फिलहाल पूछताछ जारी है। डेरापुर के एक गांव में स्कूल बस के हेल्पर ने सोमवार को उसी बस के ड्राइवर पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि बेटी गांव में ही दसवीं की पढ़ाई करती है। औरैया के स्कूल के बच्चों को लेकर जाने वाली बस के चालक ने उसकी बेटी को फुसलाकर वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया था। इस मामले की विवेचना कर रहे सीओ आरके मिश्रा ने मंगलवार को छात्रा के बयान दर्ज किए। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने दुष्कर्म न होने की बात कही। चालक पर अन्य कोई आरोप भी नहीं लगाया। इसके बाद पुलिस ने अदालत में छात्रा के बयान दर्ज कराए। कोर्ट में बयान के बाद छात्रा को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि कोर्ट में छात्रा के बयान दर्ज करा दिए हैं। उसने मेडिकल कराने से इन्कार कर दिया। पुलिस अभी दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। विवेचक को निष्पक्ष जांच से जल्द सच उजागर करने के निर्देश दिए हैं।

Related News

Leave a Reply