Total Visitors : 6 0 4 1 9 5 9

गांव और शहरों में सोलर लाइट को बढ़ावा देने की मुहिम,अधर में ...

पीएम मोदी की योजना को विधायकों का पलीता,

सोलर लाइट को लेकर निधि में नहीं मिल रही तवज्जो,

कानपुर में बिजली की बढ़ती खपत और कम होते उत्पादन की समस्या को दूर करने के लिए पीएम मोदी ने गांव और शहरों में सोलर लाइट को बढ़ावा देने की मुहिम चलाई है। सरकारी स्तर पर इसे लेकर कई योजनाएं भी हैं, लेकिन धरातल पर यह कम ही दिख रही हैं।

विधायकों की निधि से भी इंटरलॉकिंग के काम तो खूब हो रहे हैं, लेकिन सोलर लाइट को लेकर निधि में तवज्जो नहीं मिल रही है। मात्र तीन विधायकों ने पूरे जिले में 42 सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें एक भी पूरा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से मेडिकल के केस में विधायक निधि से कुछ भी हाथ नहीं आता है, उसी तरह सोलर लाइट में भी मामला सूखा-सूखा निकल जाता है। इसीलिए इस पर ध्यान कम रहता है।

इरफान सोलंकी...

- विधानसभा क्षेत्र में 35 सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव पिछले वर्ष अक्टूबर में दिया था।
- एक साल में 41 प्रस्ताव, जिसमें 24 अधूरे

महेश त्रिवेदी...

- एक मात्र सोलर लाइट का प्रस्ताव, एक साल होने को है, अभी तक अधूरा।
- एक साल में 49 कार्यों का प्रस्ताव, 6 अधूरे

अमिताभ बाजपेई...

सोलर लाइट का कोई प्रस्ताव नहीं
एक साल में 45 कार्याें के प्रस्ताव, 29 अपूर्ण

सतीश महाना...

- सोलर लाइट का एक भी प्रस्ताव नहीं
- एक साल में 55 कार्यों के प्रस्ताव, सभी पूरे

नीलिमा कटियार..

.- सोलर लाइट का एक भी प्रस्ताव नहीं
- एक साल में 50 कार्यों के प्रस्ताव, सभी पूरे

सोहेल अंसारी....

- सोलर लाइट का एक भी प्रस्ताव नहीं
- एक साल में 27 कार्यों के प्रस्ताव, 13 अधूरे 

सत्यदेव पचौरी....

- सोलर लाइट का एक भी प्रस्ताव नहीं
- एक साल में 48 कार्यों के प्रस्ताव, 17 अधूरे

अभिजीत सिंह सांगा...

- सोलर लाइट का एक भी प्रस्ताव नहीं
- एक साल में 34 कार्यों के प्रस्ताव, 10 अधूरे

भगवती सागर..

.- सोलर लाइट के चार प्रस्ताव सभी अधूरे
- एक साल में 35 कार्यों के प्रस्ताव, 22 अधूरे

विधायक बोले...

सोलर लाइट के रखरखाव को लेकर न तो शासन के पास और न ही विधायक निधि में कोई अलग से मद है। यही वजह है कि यदि कोई सोलर लाइट लगती है तो वह बैटरी रहने तक ही काम करती है, फिर बेकार हो जाती है। ऐसे में निधि से इसके लिए धन खर्च करना बेकार जाता है।

Related News

Leave a Reply