Total Visitors : 5 7 9 7 6 0 3

श्रमशक्ति एक्सप्रेस ही रही कानपुर सेंट्रल की प्रमुख ट्रेन ...

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन मेें  ट्रेनों के संचालन के दूसरे दिन मंगलवार को भी स्पेशल बनाकर चलाई जा रहीं पूर्व की 20 ट्रेनें सेंट्रल से गईं-आईं। इन ट्रेनों से 2964 यात्रियों ने सफर किया। श्रमशक्ति एक्सप्रेस फुल होकर गई। इस ट्रेन से 1412 यात्री नई दिल्ली के लिए गए। सेंट्रल से गोमती एक्सप्रेस से 545 यात्री नई दिल्ली और 264 यात्री पुष्पक एक्सप्रेस से मुंबई गए। इसके अलावा अन्य ट्रेनों से अधिकतम 10-20 लोग ही शहर से रवाना हुए।

यह ट्रेनें आईं और गईं

हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मंडुआडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस, गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, न्यू अलीपुरद्वार से नई दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस सेंट्रल पहुंची।

लखनऊ-जंक्शन से मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस, दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी, नई दिल्ली-पटना राजधानी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, अहमदाबाद से वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस, गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से आईं-गईं।

सिटी साइड में बैरियर-कैमरा

कानपुर- सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड में बैरियर और कैमरा लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। ट्रेनों के संचालन से सिटी साइड में यात्रियों का लोड अधिक है। क्योंकि इसी साइड से आने-जाने की अनुमति है। जबकि कैंट साइड से सिर्फ स्टेशन आ सकते हैं। पार्किंग स्थल पर कैमरा और बैरियर लगाया गया है।

Related News

Leave a Reply