Total Visitors : 5 8 1 3 8 8 0

लॉक डाउन के दौरान एड्स पीड़ितों को परामर्श ...

अहाना- परियोजना

कानपुर-: कोविड-19 कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जिले में लॉग डाउन में एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओ, परिजन व उनके बच्चे अपनी दवा को लेकर काफी चिंतित थे तथा सरकार द्वारा जरूरी सेवाओं के अंतर्गत किए गए प्रयासों से अहाना परियोजना ममता एच. आई. एम. सी. के प्रोजेक्ट अधिकारी मोहम्मद शरीफ व क्षेत्रीय अधिकारी अयाज अहमद, महेश कुमार ने लॉक डाउन के दौरान कानपुर नगर और उन्नाव में 45-50 एचआईवी संक्रमित महिलाओं वा उनके परिजनों को ए आर टी सेंटर पर व उनके घर-घर जाकर ए आर टी दवा उपलब्ध कराने की पहल की ताकि एचआईवी मरीजों को लॉक डाउन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और समय पर उनको दवा मिले और समय पर ये लोग दवा खा सके क्योंकि एआरटी की दवा एक भी दिन बन्द नहीं की जा सकती हैं इसके साथ साथ जरूरी सेवाओं के अंतर्गत होने वाली बच्चो जांच की ईआईडी फर्स्ट, 18 महीने की जांच और बच्चों को न्यूरोपैन व सीपीटी सिरप समय पर उपलब्ध करायी गयी जिससे उनके बच्चों की समय पर जांच और दवा मिल पाए और उनको सही स्तिथि के बारे में पता चल पाए और आगे उनका बेहतर इलाज हो सके और उसके जीवन को संक्रमित होने से बचाया जा सके और साथ ही साथ इनकी गोपनीयता को बनाये रखना चाहिए!

इसके साथ आहाना परियोजना ममता एच.आई.एम.सी. के प्रोजेक्ट अधिकारी मोहम्मद शरीफ व क्षेत्रीय अधिकारियों आयाज, महेश कुमार द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर सभी संक्रमित गर्भवती महिलाओ व उनके परिजनों को प्रतिदिन covid 19 कोरोना महामारी से होने वाले बचाओ और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और आरोग्य सेतु एप्प के बारे में प्रतिदिन के हिसाब से परामर्श दिया जाता है जिससे यह अपने जीवन को और आसपास अन्य लोगों को इस बीमारी से बचा सकें और अन्य लोगों को यह परामर्श करके लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करें ताकि इस बीमारी से बचाया जा सके!

Related News

Leave a Reply