Total Visitors : 6 0 6 4 0 7 1

अतिक्रमण से पटा निराला नगर जल संस्थान दीप टाकीज रोड ...

कानपुर शहर अतिक्रमण से पटा नहीं है कोई सुध लेने वाला।

कोई आयेगा तो भईय्या जी देख लेंगे और सुविधा शुल्क भी तो देते हैं कौन क्या बिगड़ेगा हमारा। जी हां बात करते हैं निराला नगर जल संस्थान दीप टाकीज रोड। जहाँ एक तरफ शहर कि महापौर श्री प्रमिला पाडेय जी  कानपुर शहर कि साफ सफाई के लिए रात दिन एक करके शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का प्रयास में लगी हुई है। वही दूसरी तरफ निराला नगर दीप टाकीज वाली रोड अतिक्रमण से रोड कि फुटपाथ पटी हुई है। अब दोश का ठीकरा किसके सिर फोडा़ जाये। प्रशासन के उपर या फिर नगर निगम के उपर। यहाँ तो अतिक्रमण भी जल संस्थान के बगल में बहुत ही भव्य तरिके से हमेशा बना रहता है। अब देखते हैं कि इस रोड का उद्धार कब होगा। शहर के सारे प्रशासनिक अधिकारी और नगर निगम के भी अधिकारी सबकुछ देखते हुये भी अन्नभिग होकर बने रहते हैं और मौन रहते हैं।  जब लोगो दिक्कत परेशानी का सामना करना पडेगा तब देखा जाएगा ।और गौर फरमाने कि बात ये है कि निराला नगर दीप टाकीज वाली रोड पर जो जल संस्थान है उसी में थाना किदवईनगर कि चौकी भी है। अब तो ये वही वाली बात हो गई चोर से कहो चोरी करो साहूकार से कहो जागो अब इस शहर का विकास ऊपर वाले के ही भरोसे होकर रह गया है अपना शहर भी कभी स्मार्ट सिटी बनेगा या ये सपना ही सपना बनकर रह जायेगा।

Related News