प्रमुख घटनाएं : ...
सुर्खियां
1.कानपुर/जी टी रोड पर एक टमाटर से भरी पिकप पलट गई , पिकप बिल्हौर से कानपुर कि तरफ आ रही थी जो अपनी तेज रफ्तार और ओवर टेक के कारण पलट गई इसमें किसी को भी ज्यादा जान माल कि हानि नहीं हुई, ड्राइवर ओवर टेक करने के चक्कर मे अपना नियंत्रण खो बैठा और गाडी को तेज रफ्तार मे काटने के चक्कर मे गाड़ी पलटा बैठा, दुघर्टना जी टी नर्सिग होम मन्धना के निकट हुई।
2.कानपुर नगर स्थित मोतीझील चौराहे पर एसपी ट्रैफिक द्वारा प्रातः वाहन चेकिंग एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया,कई वाहन चालकों का यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले का चालान किया गया तथा सम्बंधित अधिकारियों को निरंतर वाहन चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया।
3. बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री रामजी तिवारी के भाई आसुतोष तिवारी के साथ जाजमऊ में हुई चेन लूट ।
4.कानपुर के बर्रा थाना अंतर्गत करर्ही क्षेत्र के तिरुपति गारमेंट के समीप बैटरी रिक्शा चालक व उसके साथियों के साथ एक सवारी से हुआ विवाद बैटरी रिक्शा चालक व उसके साथियों ने लकड़ी की फंटी से युवक को पीटा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को हैलट अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया वही मौके पर बैटरी रिक्शा चालक का एक साथी पकड़ा गया पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
5. चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ में दबंगो ने मचाया उत्पात,वाजिदपुर में घर मे घुसकर की महिलाओं को जमकर पीटा,आपसी खुन्नस में महिलाओं पर दबंगो ने उतारा गुस्सा,3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों की पैरवी में जाजमऊ चौकी में लगा जमावड़ा।
6.कानपुर के ऐतिहासिक नाग पंचमी गुड़िया मेला मे सी ओ कलक्टरगंज श्वेता यादव इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल राजेश पाठक एलआईयू संजीव दीक्षित व चौकी इंचार्ज आकांक्षा गुप्ता मय फ़ोर्स के पेद्ल गश्त करते हुऐ मेले मे शरारती तत्वों पर नजर रखे दिखे,इस दौरान पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू बर्तन उध्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता न्यू हुला गंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष दीक्षित रिन्कल गुप्ता बउआ पाण्डेय संतोष गुप्ता सुनील वाल्मीकि पत्रकार श्रवण गुप्ता सुरेन्द्र गुप्ता शुभम मिश्रा पृथ्वी गुप्ता आदि लोग मौजूद।
7.किदवई नगर थाने के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,बाइक सवार पिता पुत्री की मौक़े पर मौत,पत्नी और लड़के को आयी चोट।
8.श्रावण मास के तृतिया सोमवार के मद्देनजर आज श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर ,श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम व प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली महोदय द्वारा आनन्देश्वर मंदिर, परमट, ग्वालटोली का निरीक्षण किया गया व सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Leave a Reply