Total Visitors : 6 0 4 1 7 9 4

कानपुर में आज से नहीं खुलेंगी गोलगप्पे की दुकानें ...

 बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील

कानपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने गोलगप्पे और नींबू पानी आदि की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा गया है कि गोलगप्पे खिलाने, जलजीरा और नींबू पानी तैयार करने में बार-बार हाथ का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। इस वजह से जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने इन दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। हिदायत भी दी है कि दूसरी जो दुकानें खुलेंगी वहां पर भी दुकानदार भीड़ न लगने दें। इसकी जांच के लिए सभी थाना क्षेत्रों में टीम बनाई गई हैं। जिन दुकानों पर भीड़ मिलेगी, उनके मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अपील की है कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें।
रोस्टर से दुकान नहीं खोलने वालों पर होगी कार्रवाई

कानपुर में रोस्टर के हिसाब से अलग-अलग वस्तुओं की दुकानें खोले जाने के निर्देश हैं। इस बीच जिला प्रशासन के पास शिकायतें पहुंची है कि कई बाजारों में रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने रविवार को कई बाजारों में टीमें भेजकर कार्रवाई भी कराई। चेतावनी दी है कि रोस्टर का पालन न करने वालों पर कार्रवाई होती रहेगी।

Related News

Leave a Reply