कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में कर्तव्यों का पालन करता प्रशासन ...
सर्व सुरक्षा के लिए करे सहयोग....
कानपुर:- कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में अपनी प्रतिबद्धता का परिचय प्रत्येक क्षेत्र से कोरोनवीरो द्वारा बीते 3 सप्तहा से अधिक समय से दिनों रात दे रहे है जो की इस विपदा की समय में सराहनीय है, जहाँ सफ़ाई कर्मियों से लेकर डॉक्टर्स लैब टेक्निशियंस अपना कार्य निरंतर कर रहे है वही एक ऐसा विभाग भी है जिस का योगदान सर्वाधिक है इस विपदा की घड़ी में पर वह है हमारा पुलिस विभाग जिस के कंधों पर सर्वाधिक भार है, देश प्रदेश नगर मोहल्ला गलियों सब जगह मुस्तैदी से राष्ट्रहित एवं जनहित में अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने में जुटा है यह विभाग जिस की आम दिनचर्या के दिनों में कही न कही आम जनमानस में छवि नकारात्मक कुछ एक कारणों के चलते बनी ही रहती है वही दूसरी और कोविड 19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में पुलिस विभाग की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस ही कड़ी में बीते दिन अर्मापुर के थाना निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक एस आई राजेश सिंह संग थाने के अन्य स्टाफ़ का सम्मान क्षेत्रीय जनता के संयोग मधुर व्यवहार गरीब असहायों के संयोग के लिए हर पल तत्परता के साथ बिना किसी भेदभाव अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने के लिए विजय नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में व्यापार मंडल सदस्यों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा माल्यार्पण कर किया गया सम्मान।
क्षेत्रीय जनता के द्वारा दिये गए मान संम्मान एवं आदर के लिए थाना प्रभारी महोदय द्वारा सब का ह्रदय से आभार प्रकट कर लॉकडाउन के पालन का आग्रह के संग कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध में सब का योगदान आवश्यक है, सभी से निवेदन करते हुए थाना प्रभारी महोदय द्वारा लोगो को घरो पर रहने किसी बहुत ही आवश्यक कार्य से बाहर आने एवं पुलिस प्रशासन के संयोग का पूर्ण आश्वासन दिया गया।
सम्मान करने वालो में प्रमुख रूप से श्यामू वर्मा, सनी कुमार, बाबू मसाला, राज कुमार, नितिन वर्मा राजा भाई एवं अन्य क्षेत्रीय लोग रहे।
Leave a Reply